हरियाणा: प्रदेश में ठगी के खेल के खत्म नहीं हो रहे हैा एक बार फिर रेवाड़ी में एक युवक के साथ 1.42 लाख रुपए की ठगी हो गई। शातिर की ओर से भेजे लिंक पर क्लिक करते ही खाते से कुल 11 बार में पैसे कट गए।RBI का बडा एक्सन: अब इन दो बैंको पर ठोका 16.14 करोड़ रुपये का जुर्माना
जानिए कैसे हुई ठगी
अलवर जिले के गांव टिगावड़ा निवासी सोमबीर फिलहाल गांव चिरहाड़ा में रहता है। वह बावल में ही नौकरी करता है। सोमबीर ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले धनी ऐप पर ऑनलाइन लोन अप्लाई किया था। इसके कुछ दिन बाद उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने पूछा कि आपने धनी ऐप पर लोन अप्लाई किया था।Nation Sports: 34वीं नॉर्थ जोन प्रतियोगिता मे रिया यादव ने शोटपुट में जीता गोल्ड
उसने हां कर दी। शातिर ने कहा आपको फाईन चार्च देना तथा उसका लिंक उसके पास भेज दिया। जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया तो कुछ समय बाद ही उसके खाते से 4999, 7250, 12600, 18600, 18900, 25200, 89099 के अलावा एचडीएफसी वाले खाते से 37800, 15000, 52800 कुल 11 बार में 1 लाख 41 हजार 899 रुपए कट गए।समलैंगिक शादी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया दो टूक जबाव
बाउ में उसे पता चला कि उसके साथ फ्राउ हुआ हैा खाता में बैलेंस शून्य होने पर उसने तुरंत ऑनलाइन बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल की। इसके बाद बैंक से अपने खाते से संबंधित जानकारी जुटाई। पुलिस ने सोमबीर की शिकायत पर शातिर व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।