Bhiwadi news: पहली बार दिव्य श्री गो कृपा कथा महोत्सव 30 से
भिवाड़ी: गो माता के प्रति जागरूकता के लिए भिवाडी में पहली बार दिव्य श्री गो कृपा कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ये कथाहिंदू युवा राष्ट्रवादी परिषद के सौजन्य से मनसा चौक पर स्थित महाराजा सूरजमल पार्क अरावली विहार में आयोजित होगाHaryana News: भिवाडी से आने वाले दूषित पानी की समस्या का होगा स्थाई समाधान: CM
कथावाचक साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती ने बताया कि भिवाड़ी में राम कथा, भागवत कथा सहित अनेक प्रकार की कथाओं का आयोजन तो होता रहता है लेकिन गौ कथा का आयोजन पहली बार हो रहा है, जिसमें उनके द्वारा शहर के लोगों को गौ माता की महिमा बताई जाएगी।‘मेरी माटी-मेरा देश’ के साथ होगा आजादी के अमृत महोत्सव का समापन
निकाली जाएगी कलश यात्रा: आगामी 30 जुलाई से 5 अगस्त तक इस महोत्सव के चलते अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। सुबह 9 बजे श्री त्रिलोकीनाथ सती मंदिर गांधी कुटीर से एक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी।Bhiwadi: बारिश बनी आफत, बार बार बह जाता है बारिश से रैंप मैटिरियल
ये रहेगा समय: दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक गौ कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा का वाचन साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती के द्वारा किया जाएगा, कार्यक्रम शहर के मनसा चौक पर स्थित महाराजा सूरजमल पार्क अरावली विहार में आयोजित होगा।