Best24News, New Delhi: एक्टर से सांसद बने अनुभव मोहंती (Anubhav Mohanty) उड़िया फिल्मों की एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी (Varsha Priyadarshini) की आजकल चर्चा जोरो पर है । आठ साल शादी के बावजूद सांसद ने अपनी पत्नी से शारीरिक संबंध नहीं बना पाया है। अब मामला कोर्ट में पहुच गया हैं। जानिए अब कोर्ट इस बाबत क्या फैसला सुनाया है।
हरियाणा के तीन जिलो को मैट्रो की सौगात, इन गांवो को मिलेगा फायदा
कौन हैं अनुभव मोहंती?
अनुभव मोहंती उड़िया फिल्मों में अभिनय कर अच्छा खासा नाम कमाया है। उन्होंने 2013 में ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) से राजनीति की शुरुआत की। 2014 में ओडिशा सरकार ने मोहंती को राज्यसभा सांसद बनाया। इसके बाद 2019 में मोहंती को केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से टिकट दिया गया, जहां से जीत हासिल कर वो लोकसभा पहुंचे। हालांकि, इस दौरान मोहंती का राजनीतिक पारिवारिक कलह के कारण लगातार विवादों में रहा।
Haryana news: पानी बिल डिपाल्टरो पर गिरेगी गाज, नोटिस देकर दी जा रही चेतावनी-Best24News
अनुभव मोहंती (Anubhav Mohanty) अनुभव बीजेडी सांसद हैं। कपल के बीच तलाक का मामला चल रहा है।
दरअसल, साल 2014 में इन दोनों की शादी हुई थी, लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों की बात बिगड़नी शुरू हो गई। मामला कोर्ट पहुंच गया। जिसपर हाल ही में कोर्ट ने एक आदेश दिया है।
अनुभव ने पत्नी वर्षा के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि शादी के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी वो यौन संबंधों और स्वाभाविक दांपत्य जीवन की अनुमति नहीं देती हैं। मोहंती ने कहा कि वर्षा के साथ शारीरिक अंतरंगता स्थापित करने के गंभीर प्रयासों के बाद हमेशा निराशा मिली।
Railways news: भारत यात्रा स्वदेश दर्शन ट्रेन 22 जून से… जानिए रूट और खर्चा
जानिए क्या जबाव दिया पत्नी ने: वर्षा ने भी दायर याचिका में अनुभव पर मां बनने के अधिकारों से वंचित करने का आरोप लगाया गया। साथ ही साथ वर्षा ने आरोप लगाया कि अनुभव आदतन शराबी हैं और उनके कई अफेयर्स भी हैं।
Rewari crime: पत्नी को नही खिलाया चिकन तो दे दी जान-Best24news
Rewari Crime: कंपनी में चोरी करने वाले तीन श्रमिक व कबाडी दबोचा-Best24news
सोशल मीडिया पर चर्चा जोरो पर: वर्षा प्रियदर्शिनी ने भी सोशल मीडिया के जरिए सांसद पति अनुभव मोहंती पर घरेलू हिंसा और नाजायज संबंध रखने का आरोप लगाया। साथ ही एक्ट्रेस वर्षा ने भी पति अनुभव मोहंती के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज करवा दिया।
कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
इस मामले में ओडिशा के कटक जिले की एसडीजेएम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने वर्षा प्रियदर्शिनी को पति अनुभव मोहंती का घर खाली करने का निर्देश दिया है। वहीं, कोर्ट ने मोहंती को हर महीने वर्षा को 30,000 रुपये की आर्थिक मदद देने का भी निर्देश दिया है। गौरतलब है कि ओडिशा हाई कोर्ट में वर्षा और अनुभव के के बीच तलाक का मामला चल रहा है।