विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
रेवाडी: जान है तो जहान है। चालान बचाने के लिए नहीं बलिक जीवन बचाने के लिए Trafic नियमो की पालना करें। जिला पुलिस की तरफ से यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को हांसाका के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ATM कार्ड नहीं है तो घबराए नहीं, अब फोन से भी निकाल सकेंगे राशि जानिए कैसे?-Best24News
इस अवसर पर ट्राफिक थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने विद्यार्थियों को सड़क एवं वाहन पर चलते समय नियमों की पालना का आह्वान किया। ट्रैफिक थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने जुमाना बचाने के लिए हैलमेट नहीं पहने, बल्कि जीवन बचाने के लिए पहनना जरूरी है।
बेटी के जन्म पर सरकार दे रही 21 हजार, जानिए कैसे उठाए लाभ-Best24news
उन्होंने कहा कि हम जब भी पैदल चले तो सड़क पर पीली पट्टी के एक तरफ चले और सड़क जेब्रा क्रासिंग से ही पार करें। इस तरह नियमों की पालना कर हम न केवल दुर्घटना से बच सकते हैं अपितु दूसरों को भी इससे नियमों की पालना करने की सीख मिलेगी। दुपहिया वाहन पर जाते समय हमेशा हेलमेट रखे और चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
Rewari News: छबील लगाकर राहगिरो को पिलाया पानी-Best24news
उन्होंने कहा कि नियमों की पालना नहीं करने पर चालान का भी प्रावधान है। बगैर हेलमेट पर 500 रुपए और प्रदूषण प्रमाण-पत्र के लिए 10 हजार रुपए का जुर्माने का प्रावधान है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के यातायात नियमों को लेकर प्रश्नों के भी जवाब दिए।