Weather Alert: कोहरे का कहर, हाईवे पर रैंगते रहे वाहन, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा: दिसंबर के तीसरे सप्ताह में कंपकंपाने वाली सर्दी शुरू हो गई है। गुरूवार को सुबह के समय शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। हाइवे व ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर कोहरे के कारण दृश्यता कम रही। जिससे सुबह भी वाहन चालक लाइट जलाकर निकलते देखे गए। हाईवे पर वाहन रैंगते रहे।
Rewari News: दस साल बाद जागा रेवाडी में प्रशासन, हटाया अवैध कब्जा
मौमस विभाग ने अलर्ट किया है आगे तीन दिन ओर भी ठंड बढेगी। हालांकि रात का पारा दूसरे दिन भी 5.5 डिग्री पर ही अटका रहा। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हुआ है। विशेषज्ञों की मानें तो इन दिनों पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और सर्द हवाओं का असर देखने को मिल रहा है। रात के समय अच्छी खासी ठंड पड़ रही है।
हालांकि दोपहर को धूप निकलने से सर्दी से राहत मिल जाती है, लेकिन रात को फिर से पारा कम हो जाता है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरी भारत में 25 और 28 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इस बार इस पश्चिमी विक्षोभ के मजबूत होने की उम्मीद है, जिसके असर से प्रदेशभर में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
कोहरे का असर सुबह 11 बजे तक रहा। हालांकि इसके बाद मौसम साफ हो गया और दूसरे दिन बादलवाही देखने को नहीं मिली। लेकिन दिन में ठिठुरन रहने से अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट रही और सीजन में पहली बार 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस सीजन में बुधवार सबसे ठंडा दिन रहा। उत्तरी बर्फीली हवाओं के असर से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है।
सर्दी के सीजन में पहली बार घना कोहरा दिखाई दिया। शहर से लेकर देहात तक पूरे क्षेत्र को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया। कोहरे के चलते दृष्यता शून्य हो गई। सुबह 10 बजे तक भी कोहरा छाया रहा। कोहरे के साथ ही सर्दी भी बढ़ गई है। मौसम में चल रहे उतार चढ़ाव के बीच रविवार की सुबह अब तक का सबसे ज्यादा घना कोहरा रहा।
करौथा कांड: साढे 16 साल बाद संत रामपाल बरी, अनुयायियों ने की आतिशबाजी
कोहरा आधी रात से ही पड़ना शुरू हो गया, जो सुबह होने तक बढ़ता चला गया। सुबह 9 बजे तक भी हाईवे पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिस कारण दिल्ली-देहरादून हाईवे पर वाहन स्वामियों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। घने कोहरे के कारण 10 मीटर तक दिखना मुश्किल हो गया। कोहरे के चलते सुबह के समय सर्दी का असर बढ़ा हुआ दिखा।