रेवाड़ी में कोहरे का कहर: पुलिस कर्मी सहित दो की दर्दनाक मौत
रेवाड़ी: सोमवार को कोहरे का कहर देखने को मिला। रेवाड़ी-रोहतक हाईवे पर गांव पाल्हावास मोड़ पर एक अनियंत्रित ट्रॉला फ्रूट की दुकान के अंदर घुस गया। हादसे में दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रॉला चालक उसमें बुरी तरह फंस गया, जिसकी वजह से उसके दोनों पैर कट गए। वहीं कापडीवास रोड पर बाइक सवार पुलिस कर्मी को एक वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी दर्दनाक मो तो गई।बदलेगी रेवाड़ी शहर की तस्बीर, हाईवे नं 48 के कनेक्वीटी रोड को मिली मंजूरी, 91 करोड़ होगा खर्च
गांव पाल्हावास निवासी कृष्ण कुमार (65) ने अपने गांव के बस स्टैंड पर दुकान की हुई थी। सोमवार सुबह भी वह दुकान पर था दौ एक अनियंत्रित ट्रॉला सीधे उसके दुकान के अंदर आकर घुस गया। ट्रॉला का अगला हिस्सा कृष्ण कुमार के ऊपर चढ़ गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चालक की हालत गंभीर: हादसे में ट्रॉला का चालक अंदर केबिन में फंस गया। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। उसके दोनों पैर कट चुके हैं। उसे रेवाडी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। उस वक्त हाईवे पर घना कोहरा था। पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी की जयंती पर किया नमन
पुलिस कर्मी को कूचला: थाना सेक्टर छह पुलिस के अनुसार गुरूग्राम पुलिस में कार्यरत राजेश कुमार बाइक से कापडीवास से पाटोदी की ओर जा रहा था कि कापडीवास के निकट पीछे से किसी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पुलिस ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उनके परिजन उसे प्राईवे अस्पताल मे ले आए।पूजित अक्षत का किया भव्य स्वागत, बैंड बाजे के साथ निकाली यात्रा
जहां उसे ने उपचार के दोरान दम तोड दिया। मृतक मूल रूप से नारनोल का रहने वाला था वर्तमान में पाटोदी मे रह रहा था। मृतक के भाई विक्रम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है तथा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनोंं को सोंप दिया है।