Flipkart: घर बैठे बुक करें सस्ता Electric Scooter!, रजिस्ट्रेशन व बीमा का झंझट खत्म

Flipkart EV Booking: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदने वालो के लिए खुशी की खबर है। अब उन्हें वाहन खरीदने के लिए शोरूम जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे आराम से अपनी पसंद का वाहन खरीद सकते है। इतना ही रजिस्ट्रेशन व बीमा भी घर बैठे बैठे ही हो जाएगा।

FLIPKART EV

फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू:ऑनलाइन ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस पर Electric Scooter बेचने की भारत में पहली पहल है। ईवी निर्माता कपंनी बाउंस इनफिनिटी, एथर एनर्जी और ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री शुरू करनी शुरू कर दी है।Gujarat Election: छात्राओ को स्कूटी free , 20 लाख Job और कृषि को 10 हजार करोड़… बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने अपने Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर  फ्लिपकार्ट पर सेल करना शुरू कर दिया है। E Commerce प्लेटफार्म का दावा है कि कंपनी ने देश के 245 शहरों में 9,000 पिन कोड से स्कूटरों की ऑनलाइन बुकिंग ले रही है।

Haryana news: गोशाला धारूहेडा के पशु चारे का बिल कौन देगा, जनता करेगी फैसला!
फ्लिपकार्ट ने जुलाई 2022 में अपने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर ऑटो कैटेगरी की शुरुआत की थी। ग्राहक ‘बाइक और कार’ के केटेगरी पर जाकर चेक कर सकते है। फ्लिपकार्ट गड़ियो की खरीद पर नो-कॉस्ट ईएमआई और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने का ऑप्शन भी दे रही है। वाहन आर्डर करने के बाद कंपनी 15 दिन के अंदर अंदर डिलीवरी करने की गारंटी दे रही है।

 

बैठे बैठे होगा आरटीओ रजिस्ट्रेशन और बीमा: फ्लिपकार्ट पर बुकिंग हो जाने के बाद बाउंस इनफिनिटी के डीलर क्लाइंट तक पहुंचेंगे। वे अन्य फ़ॉर्मलाइटिस के साथ आरटीओ रजिस्ट्रेशन और बीमा के साथ क्लाइंटों की मदद करेंगे।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की डिलीवरी मात्र 15 ही दिनों के अंदर कर दी जाएगी। आप अपने ऑर्डर पर रीयल-टाइम ट्रैकिंग अपडेट प्राप्त करने के लिए बाउंस इन्फिनिटी ग्राहक अनुभव टीम तक पहुंचने का विकल्प भी चुन सकते हैं।

फ्लिपकार्ट का दावा है कि Flipkart के प्लेटफॉर्म पर वाहन कैटेगरी लॉन्च होने के बाद से टू व्हीलर में ग्राहकों के बीच प्रभावशाली आकर्षण देखा जा रहा है। इतना ही सर्च करने वाले ग्राहको में 10 गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।