पैरा एशियन गेम्स में रेवाड़ी के पांच खिलाड़ी भरेंगे दम, इन दिन से शुरू होगा गेम्स
रेवाड़ी:पैरा एशियन गेम्स चीन में 18 अक्टूबर में होने जा रहे है। चीन के शहर हांगझोऊ में होने वाले पैरा एशियन गेम्स में जिले रेवाड़ी पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें पूजा यादव, लक्षित यादव, टेकचंद, शर्मिला धनखड़ व प्रवीण शामिल हैं।गुजरात का रिकोर्ड घ्वस्त: विश्व की सबसे वजनी रोटी पर राजस्थान का कब्जा, जानिए क्या है संदेश
लगातार अभ्यास जारी:
खिलाड़ियों को पैरा एशियन गेम्स में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए कोच इन दिनों दिन-रात खिलाड़ियों के साथ मेहनत में जुटे हुए हैं। पहले भी ये खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।
इस दिन शुरू होगा गेम्स: एथलेटिक कोच अनिल यादव राव तुलाराम स्टेडियम में सुबह-शाम अभ्यास करवा रहे हैं। चयनित हुए खिलाड़ी गोला फेंक, जैवलिन थ्रो समेत कई खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।