रविदास जयंती पर पहले किया नमन, फिर चलाया सफाई अभियान
धारूहेडा: रविदास जयंती पर नपा सफाई कर्मचारियो व अपना समाज सगठन की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। नपा सचिव अनिल कुमार ने अभियान का शुभांरभ किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान 20 फरवरी तक जारी रहेगा।
हरियाणा के सीएम ने मानेसर में 500 बेड के अस्तपाल का किया शिलान्यास, 500 करोड़ की लागत से अस्तपाल होगा तैयार
अभियान के दौरान सभी गांवों के धार्मिक स्थलों, गलियों, सरकारी परिसरों और फिरनी में श्रमदान के जरिये ग्रामीणों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, मनरेगा श्रमिकों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सफाई अभियान के साथ ही ग्रामीणों को हाइजीन, हाथों की सफाई और स्वच्छता से जुड़े विभिन्न घटकों के प्रति भी जागरूक किया गया।
अब 15 साल पुराने वाहन नहीं होंगे कबाड, 49 लाख वाहन मालिको को मिली राहत, अब एक काम करना होगा…
सचिव ने सभी विभागाध्यक्ष को भी निर्देश दिए है कि सभी सरकारी कार्यालयों और भवनों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएं। इस मौके पर अपना समाज सगठन प्रधान रोहताश, बिल्डिंग निरीक्षक नवल किशोर, जेई दीपक, राकेश कुमार, रवि तंवर, प्रवीण कुमार, रोहताश आदि मौजूद रहे
गुर रविवास जयंती हर्षोलास से मनाई
धारूहेडा: यहां की अनूसुचित धर्मशाला में गुरु रविदास सेवा समिति की ओर से को शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज हमें उनके पद चिह्नों पर चल कर समाज को समश्रेणी में लाने के लिए सामाजिक सहयोग में ज्यादा से ज्यादा संलिप्तता रखनी चाहिए।
हिस्ट्रीशीटर ने बहरोड व्यसायी से मांगी रंगदारी, अंजाम भुगतने की दी धमकी
सुशिक्षा पर विशेष बल देना और समाज को संगठित करने पर विशेष बल देना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि गुरु रविदास जी ने सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए जीवन भर बडे़ रचनात्मक प्रयास किए। इस पूर्व समिति के सदस्यो की ओर से जागरूकता के लिए रैली भी निकाली गई। इस मौके पर अनिल कुमार, सतपाल, राजबीर, त्रिलोक, रोहताश आदि मोजूद रहे।
धारूहेडा: कस्बे में गुरु रविदास को जयंति पर नमन करते समिति के लोग