Firing in Rewari: व्हाट्सएप कॉल पर मांगी फिरोती, नहीं दी तो कर दी फायरिंग, यूं चढे हत्थे
दोनों आरोपियों पर रेवाड़ी के कई थानों में है मामले दर्ज, लिए रिमांड पर
Firing in Rewari : पुलिस ने गांव खुशपुरा में एक युवक पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी निवासी नक्षत्र उर्फ नक्षु व गांव मसानी निवासी अमित के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 01 अवैध देशी पिस्टल व 01 जिन्दा रोंद बरामद किया है।
गांव खुशपुरा निवासी विपुल ने अपनी शिकायत में बताया था कि 24 जुलाई को नक्षु नाम के एक युवक ने उसे व्हाट्सएप कॉल कर ऑनलाइन गेम खेलने के बदले में पैसे देने की धमकी दी थी। वह अपने दोस्त अंकित के साथ गांव के बस स्टैंड पर खड़ा हुआ था। Firing in Rewari
वहीं दो युवको ने उस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दोनों बदमाश खेतों की तरफ भाग गए।
जिस पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके दोनो को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 01 अवैध देशी पिस्टल व 01 जिन्दा रोंद बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके पुछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। Firing in Rewari
कुख्यात बदमाश है आरोपी: पुलिस ने बतायास कि आरोपी नक्षत्र उर्फ नक्षु के खिलाफ पहले भी थाना रामपुरा व शहर रेवाड़ी में आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास के 3 मामले दर्ज है। वही आरोपी अमित के खिलाफ थाना जाटूसाना, बावल व रामपुरा में आर्म्स एक्ट, मारपीट, हत्या के प्रयास व हत्या के 06 मामले दर्ज है।