Firing in Gurugram: फायरिंग में खलिलपुर के करीब साढे 4 साल के मासूम की मौत, चाचा गंभीर

रेवाड़ी: सुनील चौहान। कस्बे से सटे गुड़गांव जिला के पटौदी थाना क्षेत्र के गांव खलीलपुर में बुधवार की रात को हुई फायरिंग में साढ़े 4 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आए हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। उधर घटना में मासूम के सीने में गोली लगी जबकि उसके चाचा के पेट में गोली लगी जिनको तत्काल परिजनों ने शहर के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है।

चाचा को गुड़गांव किया रेफर:
घटनाक्रम के अनुसार रेवाड़ी से लगभग 15 किलोमीटर दूर जिला गुड़गांव के पटौदी थाना क्षेत्र के गांव खलीलपुर में बुधवार की रात को गांव निवासी साढे 4 वर्षीय भव्य और उसके चाचा को गोली लगी हुई हालत में शहर के ट्रामा सेंटर में लाया गया था।
यहां पर चिकित्सकों ने भव्य को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके चाचा के पेट में गोली लगी होने से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया है। चूंकि मामला गुड़गांव जिले का है इसलिए अभी इस मामले में पटौदी पुलिस की तरफ से ही कार्रवाई की जानी है।

मामले की सूचना पटौदी पुलिस को दे दी गई है लेकिन अभी तक परिजनों की शिकायत और नहीं कोई बयान आने की वजह से घटना किस बात को लेकर हुई यह भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने घर में बैठे चाचा और भतीजे पर फायरिंग की है।