Dharuhera: दिल्ली जयपुर हाईवे पर सोमवार शाम को जंगल बेबलर कांप्लेक्स के पास चलते डंपर (Fire in Dharuhera) में आग लग गईं। आग लगने से हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पाकर धारूहेड़ा से (fire in Rewari) फायर बिग्रेड टीम मौके पर पहुंची तथा आग करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।
बता दे कि सोमवार को एक डंपर गुरूग्राम से रेवाड़ी की (NH 48 Dharuhera) ओर जा रहा था कि अचानक डंपर के ईंजन में आग गईं। धुआ निकलते ही डंपर चालक ने डंपर को रोककर दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल विभाग से राजू, बलजीत, राजकुमार, चंद्रभान, अकुंश, नरेश, ओमबीर व पवन मौके पर पहुंचे। आग की लपेटे तेज होने के चलते दमकल विभाग को आग बुझाने मे काफी मशक्कत करनी पडी।
एक दम धधकी आग: देखते ही देखते आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया, वही हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने आग बुझने के बाद डंपर को सडक से हटवाने हुए मार्ग को चालू करवाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।