Rewari: डा धनश्याम मित्तल की बंद पडी फैक्ट्री में लगाई आग, 8 दिन बाद मामला दर्ज ?
धारूहेड़ा: कस्बे के गांव जीतपुरा में बद पडी फैक्ट्री में शरारती तत्वो ने आग लगा दी जिससे करीब 5 एकड बाजरे की कडबी जलकर राख हो गई। यह वारदात 21 अक्टूबर रात की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Dharuhera: RSS ने महर्षि बाल्मीकी को किया नमन
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के बडा तालाब के रहने वाले डा धनश्याम मित्तल ने बताया कि उसने जीतपुरा में एक फैैक्टी बनाई हुई है। जो फिलहाल बदं पडी हुई है। उसने करीब 5 एकड बाजरे की कबडी लगाई फैक्ट्री में रखी हुर्ई थी।
21 अक्टूबर की रात को पडोसियो ने बताया कि उसकी फैक्ट्री में आग लगी हुई है। जब वह रात को मौके पर पहुंचा तो कडबी में भयंकर आग लगी थी।परमपूजनीय जगत गुरू शंकराचार्य रेवाड़ी में, इस दिन धर्मसभा को करेंगे संबोधित
पहले भी जा चुकी है तोड फोड: उन्होंने बताया कि इससे पहले भी खाली फैक्ट्री मे कुछ समय पहले उपद्रवी तत्वों दवारा शीशो की तोडफोड व एल्युमिनियम की चोरी कर ली गई थी। कबडी के आस पास कोई तार भी नही हैं। शरारती तत्वो ने जानबूझकर आग लगाई है।
मामला दर्ज जांच शुरू: मीरपुर चौकी पुलिस ने डाक्टर की शिकायत पर शनिवार को फैक्ट्री में कडबी में आग लगाने के आरोप मे मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।