विपुल गार्डन सोसायटी धारूहेडा: फायर ओफिसर ABC की टीम ने रिश्वत लेते दबोचा

सोसाटी की फायर एनओसी रिन्यू करने की एवज में ली थी रिश्वत धारूहेडा: हाईवे स्थित विपुल गार्डन सोसायटी की फायर एनओसी रिन्यू करने की एवज में रिश्वत लेते हुए फायर आफिसर को एंटी क्रप्शन ब्यूरो टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया है। फायर आफिसर द्वारा एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। VIGLANCE Rewari: भटसाणा के ग्रामीणो ने का ठेका बंद करवाने के लिए सौंपा ज्ञापन, आत्मदाह की दी चेतावनी धारूहेड़ा स्थित विपुल गार्डन सोसायटी की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से फायर एनओसी रिन्यू कराने के लिए दमकल केंद्र में आवेदन किया गया था। आरडब्लूए के प्रधान कंवर ​का आरोप ​है कि फायर आफिसर सज्जन सिंह सांगवान ने फायर एनओसी रिन्यू करने की एवज में एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की।
40 हजार लेकर नहीं थी एनओसी
कंवर सिंह का कहना है कि वह एनओसी के लिए बतोर रिश्वत के 40 हजार रुपये पहले ही ले चुका था। फायर आफिसर द्वारा रिश्वत की 30 हजार रूपए की राशि की मांग की ओर जा रही थी। कंवर सिंह ने इसकी शिकायत एंटी क्रप्शन टीम को दी। कार्यालय पर दबोचा: फायर आफिसर ने रिश्वत देने के लिए कंवर सिंह को सोमवार को रेवाडी कार्यालय में बुलाया गया। वही इसे पकडने के लिए एसीबी की टीम भी पहुंच गई।
रुपये लेते ही रंगे हाथो दबोचा
कंवर सिंह रिश्वत की राशि लेकर रेवाड़ी स्थित दमकल केंद्र में पहुंचे। कार्यालय में रिश्वत की तीस हजार रुपये लेते ही एसीबी की टीम ने रंगे हाथों काबू कर लिया। एसीबी की टीम आरोपित को अपने साथ ले गई है। टीम मामले की जांच कर रही है।