Fire in Dharuhera: गर्मी का सीजन आते ही आगजनी की घटनाए होनी लगी है। कस्बे के गांव अलावलपुर में बृहस्पतिवार को करीब एक एकड की खड़ी गेंहू फसल में आग लग गई। सूचना पाकर धारूहेडा से दमकल टीम पहुंची, लेकिन जब लोगो ने आग पर काबू पा लिया था
Fire in Dharuhera: दमकल विभाग के अनुसार सूचना मिली थी कि गांव अलावलपुर में रविंद्र पुत्र सतबीर के गेहूं की खड़ी फसल मे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई । जिसके कारण लगभग एक एकड़ गेहूं की फसल जल गई।
धारूहेडा से फायरबिग्रेड की टीम से चालक बलजीत, फायरमैन अंकुश् व चंद्रभान शर्मा मौके पर पहुंचे। लेकिन जब तक किसानो ने मिलकर आग पर काबू पा लिया था। गनीमत यहीं रही कि अगर आग पर काबू नही पाया जाता तो कई एकड फसल जल जाती।
बिजली के तारों के नीचे नहीं बनाए खलियान
अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक, ग्रामीण इलाके में आग लगने की मुख्य वजह हाईटेंशन तार, बीड़ी और थ्रेसर मशीन से निकली चिगारी इत्यादि होती है। इस मौसम में पछुआ हवा तेजी से चलती है। लिहाजा, एक चिगारी फसलों की टाल को जलाकर नष्ट कर सकती है।
ग्रामीण क्षेत्रों में आग से बचाव के उपाए
- -हाईटेंशन वायर और बिजली के नंगे तारों के नीचे खलिहान नहीं बनाएं
- -हमेशा गांव की आबादी एवं फसलों से दूर खुले स्थान पर पर खलिहान बनाएं
- -थ्रेसर का उपयोग करते समय इंजन अथवा ट्रैक्टर के साइलेंसर की पाइप को ऊंचाई पर रखें
- -खलिहान के आसपास बाल्टियों में पानी अथवा बालू भरकर रखें
- -खलिहान नदी-तालाब अथवा बोरिग के समीप बनाएं
- -खलिहान अथवा खेत में सूखी फसलों के समीप बीड़ी अथवा सिगरेट के अंश को ना फेंकें
- -चूल्हे की राख को खलिहान और खेतों से दूर फेंकें, राख फेंकने के बाद उसे पानी से भिगो दें
- -उत्सव के दौरान खेत व खलिहान के समीप आतिशबाजी ना करें
- -खलिहान सड़क के किनारे अथवा रेलवे लाइन के समीप ना बनाएं
- -खलिहान के समीप जाने का रास्ता हो ताकि आग लगने पर दमकल की गाड़ी वहां पहुंच सके