Rewari: मीरपुर मकान में लगी आग, सामान जलकर राख

MEERPUR
धारूहेड़ा: गांव मीरपुर में मंगलवार की रात एक बंद घर में आग लग गई। जिससे घर में रखे 10 हजार रूपए नकदी, टीवी, फ्रीज, बैड व अन्य घरेलु सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण बिजली के फिटिंग मे शार्ट शर्किट बताया जा रहा है।Weather: हरियाणा में 4 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी, जानिए कहां कहां होगी बारिश गांव निवासी पूर्व सैनिक चंद्रकांत ने बताया कि मंगलवार रात को घर पर कोई नहीं था। वे सभी कहीं पर गए हुए थे। रात बिजली की फिटिंग मे आग लग गई और इससे घर में लगे हुए उपकरणों ने भी आग पकड़ ली।Rewari: HSIIDC Bawal पर कंज्यूमर कोर्ट ने ठोका एक लाख रूपए जुर्माना
फुंक गया सारा सामान
बिजली उपकरणों से फैली आग उनके पूरे घर में फैल गई। जिससे में साढ़े 10 हजार रुपए के साथ बेड, अलमारीख् टीवी, फ्रीज के साथ घर का घरेलू सामान जल गया। पडोसियो ने दी सूचना: मकान से धुआं उठता देखकर उनके पड़ोसियों ने इस बात की सूचना उसे मिले और आग पर काबू पाया। मकान मालिक का आरोप है बिजली निगम की लापरवाही से हाई बोल्टेज आने से आग लगी है तथा आग लगने उसका लाखो रूपए का सामान जलकर राख हो गया।