बावल: नैचाना गावं के पास देर रात को केमिकल से भारे एक केंटर मे आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर ड्राइवर और कंडक्टर ने चलते कैंटर से कूदकर जान बचाई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
सोमवार की रात जयपुर के रास्ते मुंबई से दिल्ली की ओर आ रहे केमिकल से भरे एक कैंटर में नेचाना गांव के पास अचानक आग लग गई। कैंटर से आग की लपटें उठती देखकर ड्राइवर और कंडक्टर ने तुरंत छलांग लगा दी। इससे पहले कि वह कुछ कर पाते, आग बेकाबू हो गई। देखते ही देखते कैंटर धू-धू कर जल उठा। सूचना मिलते ही बावल से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
मची अफरा तफरी: जिस जगह केमिकल से भरे कैंटर में आग लगी, उसके आसपास काफी मकान भी हैं। आग की ऊंची लपटें उठते देखकर लोगों में दहशत फैल गई। साथ ही कैंटर से निकली आग सड़क के साथ पर ईंधन तक भी पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद कैंटर में लगी आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि कैंटर में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।