आखिर झूकी हरियाणा सरकार: जेल से रिहा होगें किसान
हरियाणा: लंबी खींचतान व हाईवे पर लगातार 31 घंटे जाम को बाद
हरियाणा सरकार ने किसानो आगे घुटने टेक दिए है. आखिरकार हरियाणा सरकार ने किसानों की मागों को मान लिया है.
राहगिरो ने राहत की सांस
किसानो की ओर से हाईवे न 44 को जाम किया था. जाम के चलते गर्मी मे लोग परेशान थे. जाम के चलते एक बार फिर सरकार को झुकने के लिए मजबूर कर दिया है.
किसानों और सरकार के बीच समझौता
Haryana: रेवाड़ी में चेक बाउंस केस में एक साल की सजा, जानिए क्या था मामला होने से 31 घंटे बाद नेशनल हाईवे खुल गया है। जिससे राहगीरों ने राहत की सांस ली।
सरकार ने सूरजमुखी को प्रति क्विंटल 6400 रुपये के भाव से खरीदने और जेल में बंद सभी किसानों को रिहा की मांग को मान लिया है।
फैसला होते ही कि आतिजबाजी
सरकार के इस फैसले से किसान खुश हैं.
किसान नेता कल जेल से रिहा हो जाएंगे. शासन की ओर से डीसी व एसपी धरनास्थाल पर पहुंचे और उन्होंने किसानों को भरोसा दिया. इसके बाद भाकियू प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिंह मथाना, सुरेश कौथ ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा की. जीत की खुशी में
किसानों ने आतिशबाजी की.