Rewari: ठंड पर आस्था भारी, श्रीराम के जयकारों से ट्रेन से अयोध्या रवाना हुए रामभक्त

STATION REWARI
Ayodhya Train: अयोध्या धाम में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में उत्साह बना हुआ है। हिंदुस्ता नही नही विदेशो से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। ठंड होने के चलते भी श्रऋालुओ की भीड कम नही हो रही है।हरियाणा में पोर्टल शुरू: इन लोगों को मिलेगे आवास योजना के तहत प्लाट STATION REWARI रामलला के दर्शन के लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल बस और ट्रेन चलाई गई है। सोमवार को श्रऋालु जयकारो से रवाना हुए तथा 1 फरवरी को द्धालु दर्शन कर कर वापस रेवाड़ी जंक्शन पहुंचेंगे।

श्रीमराम के जयकारो से गूंजा स्टेशन

स्टेशन पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाए और पूरा स्टेशन जयकारों के उद्घोष से गूंज उठा। जय श्री राम श्रीराम के नारो स्टेशन भक्मिय हो गया। सामाजिक संगठनो की ओर से ट्रेन के आने से पहले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की तरफ से चाय और खाने की व्यवस्था की हुई थी। यात्रियों में रेवाड़ी के अलावा बहरोड़ और नीमराना व आस पास रेवाडी के गांवो के श्रद्धालु भी शामिल रहे।हरियाणा के 7 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट, इस दिन होगी बारिश

आस्था ट्रेन में उमडी भीड

भगत की कोठी ट्रेन राजस्थान से चलकर रेवाड़ी में रात 12:15 पर प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंची । जहां 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई। राजस्थान से रेवाड़ी होते हुए अयोध्या जाने वाली ट्रेन में श्रीराम के जयकारों के साथ 350 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए ।