Political News Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए करीब 10 माह बीत चुके हैं लेकिन भाजपा अभी से वर्ष 2029 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अभी से जुट गई है। इसलिए भाजपा को अन्य पार्टियों से भिन्न पार्टी कहा जाता है। पार्टी ने विधानसभा में हारी हुई 42 सीटों पर अभी से फोकस कर दिया है।
इन हारी हुई 42 सीटों पर पार्टी ने जनप्रतिनिधियों को प्रभारी बनाया है। जीते हुए जनप्रतिनिधि अब हारी हुई सीट पर जाकर कार्यकर्ताओं को जीत का “गुरु मंत्र” देंगे।Political News Haryana
जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि चुनाव में विजय श्री कैसे प्राप्त की जा सकती है। पार्टी का भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जेजेपी तथा ईनेलों की प्रभाव वाली सीटों पर विशेष फोकस है। पार्टी ने इनके प्रभाव वाली सीटों पर अपने उन जनप्रतिनिधियों को प्रभारी बनाया है तो कई बार जीत का स्वाद चक चुके हैं। बड़े चेहरों को इन सीटों का प्रभारी बनाया गया है।Political News Haryana
हालांकि पार्टी ने अनिल विज को किसी भी सीट का प्रभारी नियुक्त नहीं किया जिस पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पार्टी चाहती है कि इस बार भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जेजेपी तथा ईनेलो की प्रभाव वाली सीटों को किसी भी कीमत पर जीत जाए। पार्टी ने सिर्फ जीते हुई ही जनप्रतिनिधियों को हारी हुई सीटों का प्रभारी बनाया है।
हारे हुए किसी भी बड़े नेता को हारी हुई 42 सीटों का प्रभारी नहीं बनाया गया है। एक तरफ जहां कांग्रेस अभी तक अपना संगठन तक नहीं खड़ा कर पाई है वहीं भाजपा अभी से वर्ष 2029 के चुनाव पर फोकस कर रही है।

















