धारूहेडा: अनुसंधान शाखा (सीआइए) धारूहेडा ने Delhi Jaipur Highway ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। फर्जी बिल पर कनटेनर में शराब भर कर अहमदाबाद ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कनटेनर चालक सहित दो आरोपितों काबू किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में राजस्थान के जिला अलवर के गांव गोविंदगढ का रहने वाला मुफीद खान व जिला भरतपुर के गांव पहाडी का रहने वाला तस्लीम है।Haryana News: पारम्परिक त्योहारों को हर्षोल्लास से मनाए: अरविन्द यादव
पुलिस के अनुसार रविवार की रात को सीआइए धारूहेड़ा की टीम हाईवे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गुरुग्राम की ओर से आ रहे एक ट्रक में अवैध शराब भरी हुई है। सूचना के बाद पुलिस ने गांव मसानी के निकट नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की
चालक ने बताया कि कनटेनर में परचून का सामान भरा हुआ है। पुलिस ने तिरपाल हटवा कर जांच की तो उसमें सामान भरा हुआ था। पुलिस ने ट्रक के केबिन की जांच की तो उसमें शराब रखी हुई मिली।
Haryana : करोड़ों की शराब तस्करी: हर चक्कर मे मिलती थी मोटी रकम, वाट्सएप कॉलिंग पर होती थी बात
सामान बीच में लदी थी शराब:
पुलिस ट्रक को धारूहेड़ा थाना में ले गई। ट्रक के अदंर से अंग्रेजी शराब की 420 बोतल शराब बरामद हुई है। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने दोनो गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चालकों ने बताया कि वह ट्रक में शराब लेकर अहमदाबाद जा रहे थे। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम व धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।