हरियाणा में चाहे आ जाए बाढ, कुछ नहीं बिगडेगा आपकी RAKHI का.. जानिए क्यों ?
RAKHI : हर बार लोगों की शिकायतें मिलती है कि राखी लेट पहुंची तो कईयो ने कहा उनकी राखी भिगी हुई है। जी हां अब हरियाणा में आपकों ये शिकायत नहीं मिलेगी। क्योकि इस बार डाक विभाग राखी पैकिंग के लिए स्पेशल वाटर प्रुफ लिफाफे दे रहा है। RAKHI
रक्षा बंधन भारतीय डाक विभाग ने बहनों के लिए वाटरप्रूफ लिफाफे की नई व्यवस्था शुरू की है। रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्यार, स्नेह और बंधन का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और जो बहनें भाइयों से दूर रहती हैं या किसी कारणवश नहीं आ पातीं.. वह डाकघर के जरिए राखी पहुंचा देती हैं।RAKHI
बता दे कि डाकघर में राखी के लिफाफों की बिक्री शुरू हो चुकी है। इस बार स्पेशल लिफाफे तैयार करवाए गए है। ये लिफाफे लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। ये लिफाफे न केवल आकर्षक हैं, बल्कि वॉटरप्रूफ भी हैं, जिससे राखी गीली नहीं होगी।