लघु उद्योग भारती भिवाड़ी इकाई-प्रथम ने बुधवार को मोहित इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी परिसर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों और उद्योग प्रतिनिधियों को केंद्र सरकार की नई योजनाओं और कर्मचारियों के भविष्य सुरक्षित करने वाली पहल के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर EPFO के इंस्पेक्टर संजीव गुप्ता और अमन कुमार उपस्थित थे, जिन्होंने सभी उपस्थित उद्यमियों को योजनाओं की पूरी जानकारी दी और उनके लाभों पर प्रकाश डाला।
बैठक में अधिकारियों ने ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ और ‘कर्मचारी नामांकन अभियान-2025’ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह विशेष नामांकन अभियान 1 नवंबर 2025 से 30 अप्रैल 2026 तक संचालित किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उन कर्मचारियों को EPF योजना से जोड़ना है जो अब तक योजना से लाभान्वित नहीं हो पाए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस दौरान कर्मचारियों को बिना किसी जुर्माने या विलंब शुल्क के योजना में शामिल किया जा सकेगा। यह पहल उद्योगों और कर्मचारियों दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।
बैठक में उद्यमियों और प्रतिनिधियों की भागीदारी
बैठक की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती भिवाड़ी प्रथम के अध्यक्ष सरजीत यादव ने की। इस अवसर पर इकाई के सचिव आर.के. गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. नितिन रस्तोगी, कोषाध्यक्ष सुदेश अग्रवाल, इकाई-द्वितीय के सचिव अजीत यादव और विक्रम यादव सहित कई उद्यमी और प्रतिनिधि मौजूद थे। अध्यक्ष सरजीत यादव ने EPFO अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह अभियान छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए अत्यंत फायदेमंद होगा। उन्होंने सभी सदस्य इकाइयों से अपने पात्र कर्मचारियों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने की अपील की।
उद्यमियों ने प्राप्त किए योजना से संबंधित समाधान
बैठक में उपस्थित उद्यमियों ने योजना से जुड़े अपने सवाल और संदेह EPFO अधिकारियों के सामने रखे। अधिकारियों ने प्रत्येक प्रश्न का विस्तृत और स्पष्ट उत्तर दिया, जिससे उद्यमियों को योजना की प्रक्रियाओं और लाभों को समझने में मदद मिली। यह पहल उद्योगों के कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के साथ-साथ उद्यमियों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मार्गदर्शन प्रदान करेगी। बैठक का समापन सरजीत यादव ने सभी का धन्यवाद करते हुए किया और इस योजना के तहत अधिक से अधिक कर्मचारियों के नामांकन के लिए प्रतिबद्धता जताई।

















