Mobile : मोबाइल के बिना आजकल कोई काम नहीं होता जै। इसी के चलते बच्चे से लेकर बुर्जग् तक स्मार्टफोन हर कोई इस्तेमाल करता है। आन लाईन कार्य के लि हम इंटरनेट यूज करते हैं । लेकिन मोबाइल पर आ रहे बार विज्ञापन से आप जरूर परेशान होंगें।
आजकल फोन से सभी काम करना संभव हो पाया हैं डिजीटल पेमेंट से लेकर शॉपिंग समेत कई काम मोबाइल फोन से बेहद आसान हो पाएं हैंं हालांकि इंटरनेट सर्फिंग के दौरान कई पॉप अप एड्स (Ads) हमें काफी परेशान करते हैं. कई बार रिजल्ट्स से ज्यादा एड्स देखने को मिलती है, ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होती हैं
ज्यादा विज्ञापन से लोग परेशन Mobile
ऐसे में काम करने में बार-बार दिक्कतें भी होती है इसलिए इसका एक रास्ता है कि आप इन विज्ञापनों को ब्लॉक कर दें तो आईए जानते हैं वह कौन से तरीके हैं जिससे आप इन्हे ब्लॉक कर सकते हैं।
आईफोन के लिए Chrome पर ऐसे करें ब्लॉक:
सबसे पहले आईफोन में Chrome ओपन करें। इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे तीन वर्टिकल डॉट पर क्लिक करें। सेटिंग्स में जाकर कंटेंट सेटिंग्स पर क्लिक करें। यहां आपको ब्लॉक पॉप-अप्स का ऑप्शन दिखेगा।टॉगल को स्विच ऑफ करेंगे तो पॉप-अप्स ऑफ हो जाएंगे।
एंड्रॉयड के लिए Chrome पर ऐसे ब्लॉक करें पॉप-अप्स:
सबसे पहले अपने फोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें। इसके बाद होम पेज पर टॉप राइट कॉर्नर में तीन वर्टिकल डॉट दिखाई देंगे। इस पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग में जाकर क्लिक करें फिर पॉप-अप्स पर क्लिक करें। पॉप अप का टॉगल अगर ब्लू दिख रहा है तो इसका मतलब है कि आपका पॉप अप ऑन है। टॉगल पर क्लिक करके इसे स्विच ऑफ करें। अब आप पर पॉप-अप्स आना बंद हो जाएंगे।
जानिए कैसे करें ब्लॉक विज्ञापन:
आप अपने मोबाइल में आने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक करवा सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल में डीएनएस वाले ऑप्शन को सर्च करना होगा और उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन नजर आएंगी इसमें ऑफ ऑटो और प्राइवेट डीएस प्रोवाइड होस्ट नाम शामिल होगा। इसमें से आपको प्राइवेट डीएनएस प्रोवाइड के होस्ट नेम का ऑप्शन चुनना होगा।
फिर आपको यहां अपना डीएनएस होस्ट नेम प्रोवाइडर दर्ज करने का एक कॉलम मिलेगा। यहां आपको बिना कोट्स और हिट सेव के ‘dns.adguard.com’ टाइप करके दर्ज करना है। इसके बाद आपका मोबाइल फोन adguard के DNS सर्वर का उपयोग करेगा अब आपके मोबाइल में विज्ञापन आने बंद हो जाएंगे।