Dharuhera News : सेक्टर-6 में श्रीमद भागवत कथा समिति की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के संयोजक डीके शर्मा बाबूलाल लांबा की ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

समारोह में बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। मंच से वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आजादी हमें कठिन संघर्ष और कुर्बानियों के बाद मिली है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं।Dharuhera News

किया सम्मानित: इस मौके पर समिति की ओर से उपचेयरमैन अजय जांगडा, पार्षद राजकुमार, पार्षद प्रतिनिधि त्रिलोक धारीवाल, समाजसेवी रामफल शास्त्री, पार्षद धर्मबीर व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।Dharuhera News

कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर से सभी को प्रसाद और मिठाई वितरित की गई। देशभक्ति नारों के साथ माहौल गूंज उठा और समारोह का समापन उत्साहपूर्ण ढंग से हुआ।

















