ENTERTENMENTBREAKING NEWSDHARUHERAHARYANA
Rewari: मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
कापडीवास स्कूल के विद्यार्थियो ने लहराया परचम

Rewari: हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से रेवाड़ी में आयोजित प्रतियोगिता में कापडीवास स्कूल के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए सात अवार्ड जीते है। स्कूल परिसर में सभी विजेताओ को सम्मानित किया गया।
प्राचार्या देशराज शर्मा ने बताया कि हिंदी वर्तनी में कक्षा छठी की तन्यम प्रथम, स्पैल बी अग्रेजी में छठी कक्षा की प्रज्ञा द्वितीए तथा स्पैल बी अग्रेजी में सातवी कक्षा की अनुराधा तीसरे स्थान पर रही।
वहीं कविता लेखन में बाहरवी की तन्नु प्रथम, क्वीज अग्रेजी में दसवी का छात्र धमेंद्र प्रथम, वाद विवाद हिंदी में बाहरवी की स्वीटी द्वितिए तथा क्वीज अंग्रेजी में बाहरवी की संध्या तृतीय स्थान पर रही। प्रार्थना सभा में विजेताओं को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।