धारूहेड़ा : जय बाबा सैय्यद ट्रस्ट रामलीला क्लब में चल रहे रामलीला मंचन के दौरान शुक्रवार रात दर्शकों को दशरथ-कैकई संवाद का दृश्य दिखाया गया। इस मौके पर कलाकारों ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों को भावुक कर दिया।Ramlila News
राम की भूमिका राहुल रंगा ने निभाई, जबकि लक्ष्मण बने रोहित सैनी। राजा दशरथ की भूमिका में सुनील नागर ने अपनी संवाद शैली से माहौल को गंभीर बना दिया। कैकई का पात्र गौरव पनवाल ने निभाया, जिन्होंने अपने अभिनय से दरबार का दृश्य जीवंत कर दिया। वहीं, कौशल्या की भूमिका गौरव शौर्य ने निभाकर भावनात्मक स्पर्श जोड़ा।Ramlila News
रामलीला के इस मंचन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। दर्शकों ने कलाकारों के संवाद और अभिनय पर तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह जताया। आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में रामलीला के और भी प्रसंग मंचित किए जाएंगे, जिनका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।Ramlila News















