BOLLYWOODBREAKING NEWSDELHIENTERTENMENTNATIONAL

Enertainmnet: पलक तिवारी ने शाहरुख के बेटे आर्यन से जुड़े खोले कई राज..

नई दिल्ली: सलमान खान, शहनाज गिल, पूजा हेगड़े के साथ उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक है।

अब पलक तिवारी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर ऐसी बातें शेयर की हैं, जो बहुत ही कम लोग जानते होंगे। इस तरह भाईजान लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर सोलो फिल्म लेकर आ रहे हैं, फिर मौका ईद का भी है। IMD Weather Update: हरियाणा, दिल्ली समेत इन राज्यो मे पडेगी लू, जानिए कब मिलेगी निजात

IGU REWARI
Haryana: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी के कुलपति को छह घंटे बनाया बंधक, जानिए क्यों किया ऐसा ?

हाल ही में जब सिद्धार्थ कन्नन ने पलक तिवारी से आर्यन खान को लेकर सवाल पूछा तो एक्ट्रेस ने बताया, ‘वह बिल्कुल वैसा ही है, जैसा दिखता है. वह बहुत कम बात करता है लेकिन जो भी कहता है बहुत ही काम का कहता है और फिर अपने काम में व्यस्त हो जाता है।

वह ऐसा ही है, वह बहुत ही प्यारा है और शांत रहने वाला लड़का है। वह पार्टियों में अपने आप में ही व्यस्त रहता है। अगर आप उससे बात करोगे तभी वह आपसे बात करेगा लेकिन वह अधिकतर मौकों पर खामोश रहने वाला लड़का है.’

Gold Silver Prices 26 March 2025: New gold and silver prices released across the country, know the latest prices of your city
Gold Silver Prices 26 March 2025: देशभर में सोने-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, जानें आपके शहर के ताजा भाव

श्वेता तिवारी की बिटिया पलक तिवारी की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान वह बॉलीवुड सितारों से जुड़े कई दिलचस्प राज सामने ला रही हैं। पहले यह बताया कि सलमान खान ने किस तरह किसी का भाई किसी की जान के सेट पर लड़कियों की ड्रेसेस को लेकर रूल बना रखे थे तो
Atiq Murder Case: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का ये है मास्टर माईंड

टीवी स्टार श्वेता तिवारी की बिटिया पलक तिवारी ने हार्डी संधू के गाने बिजली से जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। इस गाने को खूब पसंद भी किया गया था। लेकिन अब वह अपने करियर की एक बड़ी फिल्म में नजर आने जा रही हैं।

Bhojpuri Song: Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani's 'Ae Balamji Mua Deb Ka' trends on YouTube, watch it soon
Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ‘ए बलमजी मुआ देब का’ यूट्यूब पर ट्रेंड, जल्दी देखे

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button