Haryana: युवा महोत्सव में शानदार प्रदर्शन करने वाले IGU Rewari के विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Haryana: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी की टीम द्वारा ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय, हिसार में आयोजित 38वें उत्तर-पश्चिम अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। टीम के विधि पहुचंने विद्यार्थियों को कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश यादव ने सम्मानित किया।
बता दे कि हिसार में आयोजित विश्वविद्यालय की टीम ने तीन प्रतिस्पर्धा में पहला स्थान प्राप्त किया जबकि चार अन्य प्रतिस्पर्धा में चौथा स्थान प्राप्त किया। 03 प्रतियोगिताओं (वन एक्ट प्ले, इंस्टॉलेशन, वेस्टर्न सोलो) में विश्वविद्यालय के टीम प्रथम स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए क्वालीफाई हुई हैं।
विजेताओं को दी शुभकामनाएं: प्रोफेसर जे.पी. यादव ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं तथा विधि में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने भविष्य में कड़ी मेहनत के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आह्वान किया निरंतर प्रयासों के द्वारा नई चीजों को सीखते रहना चाहिए। इतना ही नही इस तरह ही प्रतियोगिताओ से प्रतिभाएं निखरती है।
हमें यह पूरा विश्वास है कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भी हमारे विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह ने सभी विद्यार्थी को शुभकामनाएं देते हुए कहा हमारे विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और भविष्य में भी हमारे विद्यार्थी और अधिक मेहनत से अपनी प्रतिभाओं को निखारेंगे।
इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. जे.एल. द्विवेदी, म्यूजिक क्लब के मैंटर पुलकित शर्मा व थियेटर क्लब के डायरेक्टर मनोज शर्मा व एकंपनिस्ट मिस रेनू शर्मा, सत्येंद्र, मिस कुसुम और टीम इंचार्ज आदि उपस्थित रहे।