Haryana news: कसबा धारूहेड़ा के वार्ड 8 में बीती रात बेटी की शादी में अनूठी पहल देखने को मिली। बेटी को घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकालकर बेटा-बेटी एक समान होने का संदेश दिया गया।
इस अवसर परिवार की महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाते एवं नाचते हुए बनवारा निकाला। नेशनल लोकदल से जुडे व समाजेसवी मुकेश खातोदिया ने बताया कि उसकी भतीजी पूजा यादव की 22 जनवरी को शादी है। पूजा फिलहाल बीकॉम तृतीय में पढ रही है।
पूजा की शादी गुरूग्राम के मोहित से होगी। लडकी के पिता विरेंद्र मजदूरी करत हैं। एक शिक्षित समाज के चलते पिता ने बेटी की घोडी पर बनवार निकाले के अरमान का पूरा किया है।
समारोह की परम्पराओं में बेटी पूजा यादव का बनवारा घोड़ी पर निकाल कर समाज को एक सुंदर संदेश दिया।