रेवाड़ी: खाटू श्यामजी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा अगस्त माह में विशेष रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। रेवाड़ी-रींगस और जयपुर-भिवानी रूट पर चलने वाली ये एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें कुल 8-8 फेरे लगाएंगी, जिससे हरियाणा और राजस्थान के बीच यात्रा सुगम हो सकेगी।
रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल (09633/09634):
गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी से 1, 2, 4, 8, 9, 14, 15 और 16 अगस्त को रात 10:50 बजे रवाना होगी और रींगस रात 1:35 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09634 रींगस से 2, 3, 5, 9, 10, 15, 16 और 17 अगस्त को रात 2:20 बजे रवाना होकर सुबह 5:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
यह ट्रेन अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में डेमू रैक के कुल 16 डिब्बे होंगे।
जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल (09733/09734):
गाड़ी संख्या 09733 जयपुर से 2, 3, 5, 9, 10, 15, 16 और 17 अगस्त को सुबह 7:00 बजे रवाना होकर दोपहर 2:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09734 भिवानी से इन्हीं तिथियों पर शाम 4:05 बजे रवाना होकर रात 11:25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
ठहराव वाले प्रमुख स्टेशन:
इन स्पेशल ट्रेनों का ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवड़ा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली और चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन में कुल 11 डिब्बे होंगे, जिनमें 9 सामान्य श्रेणी और 2 गार्ड कोच शामिल हैं।

















