IRCTC: भारतीय रेलवे समय समय टूर के लिए रेलवे ट्रेन संचालित करता रहता है। अगर आप भी इस बार कहीं घूमने की योजना बना रहे है ये प्लान आपके लिए बहुत ही बढिया रहेगा। हाल में रेलवे ने नए प्रोगार्म से आप नेपाल की हसीन वादियों का टूर कर सकते हैं। रेलवे के इस टूर के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। सीटे भी लिमिट की है। IRCTC
बता दें, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जो नेपाल को सस्ते में एक्सप्लोर करने का सुनहरा मौका दे रहा है। सबस अहम बात यह है इस टूर से एक तो आपका दूसरे साधनो से खर्ज कम आएगा वही आपको ज्यादा से ज्यादा वादियों में घूमने का मौका मिलेगा। IRCTC

इन जगहों का करवाया जाएगा विजीट: बता दें कि नेपाल अपने मनमोहक पहाड़ी दृश्यों के लिए मशहूर है। यदि आप भी प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं तो अपनी जिंदगी में एक बार नेपाल जरूर जाना चाहिए। इस बार सस्ते टूर में जाने का रेलवे आपको मौका दे रहा है।IRCTC
IRCTC के नेपाल टूर पैकेज में आप जिन जगहों पर विजीट करेंगे, उनमें पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती शरणार्थी केंद्र, स्वयंभूनाथ स्तूप, मनोकामना मंदिर, सुरंगकोट, बिंध्यबासिनी मंदिर, डेविल्स फॉल्स और गुप्तेश्वर महादेव गुफा शामिल है।
जानिए कितना रहेगा किराया: IRCTC के नेपाल टूर पैकेज में यात्रियों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. सफर के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के अलावा ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मिलेगी. इसी के साथ काठमांडू और पोखरा में रुकने की सुविधा और सभी यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस कराया जाएगा।
जानिए ऐसे करें बुकिंग: IRCTC टूर पैकेज का नाम “MYSTICAL NEPAL PACKAGE EX MUMBAI” है, जिसका कोड (WMO 018) है। टूर पैकेज में सीटों की संख्या सीमित है, ऐसे में यात्रियों को टूर पैकेज के लिए जल्द से जल्द बुकिंग करना ही फायदे मंद होगा।
बुकिंग करने के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा और फिर प्रोसेस के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। इस आफर कुछ समय के लिए ही है ऐसे में अगर आप नेपाल की वादियों का आनंद लेना चाहते तो फटाफट बुकिंग करवा ले।IRCTC

















