धारूहेड़ा: समाजसेवी व बेस्टेक सोसयाटी के रहने वाले धीरज यादव ने अपनी बेटी नायरा के जन्मदिन के अवसर पर समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया। उन्होंने केक काट नहीं बल्कि नंदू गौशाला में दान देकर जन्म दिन मनाया है।
समाजसेवी धीरज यादव ने सुबह सुबह बेटी के साथ गौशाला पहुंचे तथा वहां पर गायों को गुड व चारा खिलाया। इस मौके पर गोशाला के प्रधान रोहित यादव को 36,120 रुपये की राशि सोंपी। प्रधान ने कहा कि धीरज यादव का यह कदम समाज में सेवा और संस्कार का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।
उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही दान और सेवा की भावना सिखाना आवश्यक है ताकि वे बड़े होकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ सकें।

















