Anant Ambani: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। उनका पशु प्रेम जगजाहिर है। हाल ही में पीएम मोदी ने गुजरात में वंतारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र के उद्घाटन के बाद उसका दौरा किया है। यह पशु संरक्षण केंद्र अनंत अंबानी की देखरेख में बनाया गया है।Anant Ambani
पैदल यात्रा कर रहे अनंत अंबानी
इसी बीच अनंत अंबानी जामनगर से लेकर द्वारका पैदल यात्रा कर रहे हैं। उनकी इस पैदल यात्रा का 5 दिन बीत चुके हैं। रोजाना अनंत अंबानी कई किलोमीटर पैदल यात्रा कर रहे हैं। इस पैदल यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, यात्रा के दौरान ही अनंत अंबानी ने लगभग 250 मुर्गियों को दोगुनी कीमत देकर खरीद लिया।
https://x.com/RealBababanaras/status/1907003742819664210?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1907003742819664210%7Ctwgr%5Ee5a3fbba0bbddd63e44e3c9c83707135380be2cd%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fviral%2Ftrending-anant-ambani-viral-video-know-why-did-anant-ambani-buy-hundreds-of-chickens-durig-paidal-yatra-23910119.html
अनंत अंबानी ने खरीद ली 250 मुर्गियां
अनंत अंबानी ने अपनी पैदल यात्रा के दौरान देखा कि एक ट्रक में 250 मुर्गियों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा है। उन्होंने तुरंत उस गाड़ी को रुकवाया और ड्राइवर से बात करके मुर्गियों को दोगुनी कीमत देकर खरीद लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब हम इन्हें पालेंगे। अनंत ने एक मुर्गी को हाथ में लेकर आगे बढ़ते हुए “जय द्वारकाधीश” का नारा भी लगाया।

















