भिवाडी/ धारूहेडा: अलवर बाइपास पर धारूहेड़ा टी पॉइंट से लेकर खिजूरीवास टोल टैक्स करीब 48 करोड रुपए की लागत से सडक को चोडा किया जाना है। इस सडक पर बाधक बने अतिक्रणम हटाने के लिए सोमवार को अभियान चलाया गया। इस मौके पर बीड़ा, राजस्व, पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद, पुलिस सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद है।Haryana News: यूपी में बैठे है ‘कोख के कातिल’, दो दलाल धारूहेडा में दबोचे
बता दे कि भिवाड़ी का पूरा प्रशासन आशियाना आंगन सोसायटी के सामने पहुंच गया और मौके पर 5 जेसीबी, एक दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टरों को लगाकर साइडों में लगाई गई थड़ियां व अवैध अतिक्रमण सहित बाधा बन रही, अन्य सामग्रियों को वहां से हटाने का काम किया गया।
सड़क को चौड़ा करने में बाधा बन रहे बिजली के खंभों को भी शिफ्ट करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और कर्मचारियों को लगाकर बिजली के तारों को हटाने की कार्रवाई की गई।
Haryana News: इस किसानो को नही मिलेगी सम्मान निधि
बीडा (भिवाड़ी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी) एलए सुमित्रा पारीक ने बताया कि यहां पर कुछ जगह कोर्ट में वाद विचाराधीन थे। जिनका फैसला बीडा और PWD के पक्ष में आया है और अतिक्रमण हटाने के आदेश मिले है, तो उन्हीं आदेशों की पालना में मौके पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
इस मौके पर बीड़ा सीओ रोहिताश तोमर, नगर पालिका ईओ रामकिशोर मेहता, एसडीएम सुमित्रा पारीक, पुलिस विभाग से आईपीएस सुजीत शंकर, भिवाड़ी थाना अधिकारी संजय शर्मा सहित टपूकड़ा तहसीलदार रेखा यादव व बिजली विभाग सहित राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।