Haryana Job News: चरखी दादरी में लगेगा रोजगार मेला, यहां जानिए योग्यता व सैलरी

JOB
Job News haryana : चरखी दादरी और आसपास के क्षेत्र के युवाओं के लिए खुशी खबर है।. जिला प्रशासन के सहयोग से सिक्योरिटी कंपनी SIS जिले में सिक्योरिटी जवानों की (Job news)  भर्ती करने जा रही है। इसके लिए 12 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल जोब मेलो का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान: कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाओ, ईनाम पाओ ये है पात्रता: सिक्योरिटी गार्ड के लिए मैट्रिक उत्तीर्ण, कद 167.5 सेंटीमीटर होना चाहिए। सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12वीं उत्तीर्ण, कद 170 सेंटीमीटर, वजन 56 से 90 किलोग्राम, सीना 80-85 सेंटीमीटर, आयु 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए। इतनी मिलेगी सैलरी’ सिक्योरिटी गार्ड को 12 से 18 हजार रुपये व सुरक्षा सुपरवाइजर को 15 से 22 हजार रुपये तक मासिक मानदेय व अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे।
शेड्यूल (Bharti )
खंड तारीख
बाढड़ा खंड कार्यालय 12, 13 अप्रैल
बौंद खंड कार्यालय 14 व 17 अप्रैल
झोझू खंड कार्यालय 18 व 19 अप्रैल
दादरी BDPO कार्यालय 20 व 21 अप्रैल
Rewari: नगर परिषद मे भ्रष्टाचार का बोल बाला, कोई सुनने वाला नहीं रोजगार मेले का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली एवं SIS के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा जवानों एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर चयन के लिए जॉब मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत, प्राइवेट कंपनियों में सिक्योरिटी गार्ड के 250 पद और सुरक्षा सुपरवाइजर के 25 पदों पर भर्ती हेतु चयन किया जाएगा।