Employment Fair in Rewari: रेवाड़ी, बावल, धारूहेड़ा व भिवाड़ी की कंपनियां देगी रोजगार

ROJGAR MELA 1
Employment Fair in Rewari: यहां पटौदी रोड स्थित राजकीय आईटीआई (ITI Rewari) में 10 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रेवाड़ी, बावल, धारूहेड़ा व भिवाड़ी की काफी कंपनियां भाग लेंगी। इस मौके पर अप्रेंटिसशिप के साथ स्थाई नियुक्ति भी की जाएगी। अप्रेंटिसशिप प्लेसमेंट ऑफिसर प्रदीप यादव ने बताया कि जो भी पास आउट बच्चे अभी तक अप्रेंटिसशिप से वंचित हैं , यानि किन्ही कारण से वे अप्रेटिंस नहीं करवाए तो जो उनको को मौका दिया जाएगा। सभी सोमवार को रेवाड़ी आईटीआई में 9 बजे पहुंचे तथा अप्रेंटिसशिप करने के लिए रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है। इनका होगा सीधा चयन: इसके अलावा इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, मोटर मैकेनिकल ट्रेड के छात्र-छात्राओं जिनके पास आईटीआई के बाद 1 साल का इंडस्ट्री अनुभव है, उनको सीधे कंपनी रोल पर भी चयन किया जाएगा। इस दिन लगता है रोजगार मेला: प्रधानाचार्य सुनील यादव ने बताया कि हर माह के दूसरे व चौथे सोमवार को जॉब मेला आईटीआई रेवाड़ी में लगाया जाता है। पिछले 2-3 वर्ष से हर महीने के दूसरे व चौथे सोमवार को रोजगार मेंले का काफी युवाओं को रोजगार मिल रहा है। अब तक कई रोजगार मेले के जरिए काफी संख्या में विद्यार्थियों को रोजगार दिलाया जा चुका है। रोजगार मेलों के माध्यम से प्रतिवर्ष हजारों बच्चों को अप्रेंटिसशिप व सीधे कंपनी में रोजगार दिलाया जाता है। जिले के सभी आईटीआई पासआउट बच्चों को इन रोजगार मेलों का फायदा उठाना चाहिए व ज्यादा से ज्यादा रोजगार पाना चाहिए।