धारूहेडा: ओरिएंटल कार्बन एंड केमिकल्स लिमिटेड में यूनियन के प्रधान पद के लिए रविवार चुनाव अधिकारी अनिल चौहान की अगुवाई में शांति पूर्वक प्रधानके चुनाव संपन्न हुए। प्रधान पद के लिए केवल दो ही उम्मीदवार थे।
Rewari Crime: शादी का झांसा देकर पांच साल तक किया दुष्कर्म, आरोपी दिल्ली से काबू
जिसके चलते कांट की टककर हुई। राजकुमार सैनी ने तीन मतोे जीत दर्ज करवाकर चौथी बार यूनियन के प्रधान निुयक्त हुए है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि राजकुमार सैनी को 64 तथा अर्जुन सिंह को 61 मत मिले। राजकुमार सैनी के कार्यकाल में जहां एक तरफ आ कंपनी ने उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त किया है वही आर्थिक रूप से वर्करों का भी उत्थान हुआ है।
Rewari Accident news: घायल कंपनी कर्मी ने तोडा दम, प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज
ईमानदारी और लगन के साथ काम करना उनकी विशेषता रही है टीम वर्क में विश्वास रखने वाले सैनी अपने वर्करों की टीम को सदैव जागरूक और उत्साहित करते रहते हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सैनी, प्रेमदास लोधी, सुभाष सागवान, अशोक मिश्रा, नंदन सिंह, हर सिंह भंडारी, धन सिंह, मुन्ना, ब्लू राम, ओम प्रकाश, सरजीत, मनोज, कपीस, दीपक, दिनेश, त्यागी, राजेश यादव, संदीप त्यागी बीएन तिवारी, वीरेंद्र, देवेंद्र, गोपाल, कृष्ण, गुरदीप अनिल चौहान, शक्ति सिंह, बृजेश, विशाल ने उसका स्वागत किया।
Rewari Crime: सरेआम स्कूटी की सीट पर रखा बैग चोरी, बैग में थे 80 हजार रूपए