ELECTIONHARYANAREWARI

Haryana : रेवाड़ी बार एसोसिएशन चुनाव: प्रधान पद के लिए पांच ने ठोकी ताल

Haryana: रेवाड़ी बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए आखिरी दिन पांच पदों के लिए 15 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। मंगलवार को चुनावों को लेकर मत पत्रों की चटनी का कार्य भी किया गया जिसमें सभी मत पत्रों को सही माना गया।Rewari Bar Association Elections

सबसे ज्यादा प्रधान पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जबकि उप प्रधान पद तथा सचिव पद के लिए के लिए तीन-तीन प्रत्याशी तो कोषाध्यक्ष व सह सचिव पद के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। Rewari Bar Association Elections

बार चुनाव में मंगलवार को बार काउंसिल आफ इंडिया से अपना मताधिकार एवं बार सदस्यता रद्द होने के बाद उस पर रोक लगाकर पूर्व प्रधान शमशेर यादव ने भी प्रधानी पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है।

IMG 20250317 WA0009
Rewari: भाजपा जिला अध्यक्ष का फैसला आज, जानिए कौन-कौन है दावेदार

 

रेवाड़ी बार एसोसिएशन चुनाव: प्रधान पद के लिए पांच ने ठोकी ताल
रेवाड़ी बार एसोसिएशन चुनाव: प्रधान पद के लिए पांच ने ठोकी ताल

यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधान शमशेर यादव की बार सदस्यता जिला बार एसोसिएशन ने निरस्त कर दी थी। जिसके खिलाफ बार कौंसिल पंजाब एवं हरियाणा ने भी अपने आदेश में सदस्यता निरस्ती पर मोहर लगा दी थी। Rewari Bar Association Elections

लेकिन बार काउंसिल आफ इंडिया के आदेश के अनुसार शमशेर यादव की सदस्यता निरस्त करने के आदेश पर रोक लगाते हुए उन्हें चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाने के आदेश दे दिए गए। इतना ही नहीं शमशेर यादव ने अपने दल बल के साथ अपना नामांकन किया।

TRAIN CANCELLED
Railway News: यात्री जरा ध्यान दे! इस रूट की ये ट्रेन हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम व शेडयूल

जानिए किस पद के कौन कौन है कतार में

  • प्रधान : गजराज सिंह, हुकम चंद, शमशेर यादव, सुजान सिंह, विश्वामित्र यादव
  • उप प्रधान : सत्यपाल, सुमन यादव, विजय सिंह यादव
  • सचिव : मनोज कुमार, रमेश कुमार
  • सह सचिव : सुखराम
  • कोषाध्यक्ष : मोनू कुमार, सपना कुमारी चिराग शर्मा व रोहित यादव

निर्वाचन टीम के अधिकारियों ने नामांकन पत्र की छंटनी के बाद सभी नामांकन पत्रों को सही स्वीकार करते हुए अंतिम सूची जारी की। इसमें सभी पदों के लिए 15 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भरे हैं। Haryana

13 तक होगें नाकांन वापिस: बता दे कि नामांकन पत्र की छंटनी के बाद 13 फरवरी को सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। नामांकन पत्र की वापसी के बाद 28 फरवरी 2025 को जिला बार एसोसिएशन कार्यालय में सुबह 8 से 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी।

निर्वाचन टीम के चुनाव अधिकारी सतीश डागर, अश्विनी कुमार तिवारी, चरण सिंह, चंदन सिंह यादव, शमशेर सिंह यादव तथा नरेश कुमार यादव ने बताया कि बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार प्रधान पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। इस बार 1876 मतदाता पांच पद के लिए अपने प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे।

REWARI BUS STAND
Rewari Bus Stand: फिर अटका बस स्टैंड निमार्ण कार्य, अब ये वजय आई सामने

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button