Election News: सोमवार का दिन रेवाड़ी के लिए रहेगा खास, जानिए क्यों ?

BJP CONGRESS

भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह व कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजवीव राव करेगें नामांकन
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुडा आएंगे रेवाड़ी
Election News: हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव है। सोमवार को दिन रेवाड़ी के लिए एक बार​ फिर खास होने वाला है। क्योकिं सोमवार दो धुरंदर यानि भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह (MLA Kosli Laxman yadav) व कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजवीव राव  (MLA Rewari Chiranjiv Rao) करेगें नामांकन करेंगे।

शहर में रहेगी रौनक: चू​कि​ दोनो की पार्टियों नामांकन के नाम पर अपने अपने कार्यकर्ताओ की भीड जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करेंगें ऐसे में रेवाड़ी मे सोमवाार को काफी भीड बनी रहेगी।Election News

लक्ष्मण यादव भरेंगे फार्म: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह यादव कल सोमवार 9 सितंबर को अपने हजारों कार्यकर्ताओं व समथकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह अपना आशीर्वाद प्रदान करने के लिए विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

BJP

जानिए क्या रहेगा भाजपा टीम का रूट

चुनाव प्रचार समिति के संयोजक पूर्व जिला पार्षद अमित यादव ने बताया कि प्रात: नौ बजे बाईपास स्थित जिला BJP कार्यालय से ढोल-नगाड़ों व डीजे की धुन पर नाचते-गाते हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक अभय सिंह चौक, धारुहेड़ा चौक, झज्जर चौक, घंटेश्वर मंदिर, अग्रसेन चौक तथा अनाज मंडी होते जिला सचिवालय पहुंचेंगे।Election News

यहां रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस नामांकन रैली में भाजपा जिला अध्यक्ष डा. वंदना पोपली सहित जिले के तमाम पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता पहुंचकर अपना आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी को प्रदान करेंगे।Election News

चिरंजीव राव सोमवार को करेंगे नामांकन

9 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की रेवाड़ी से कांग्रेस के प्रत्याशी नामांकन करेंगें।Election News

MLA CHARJIV RAO scaled

चिरंजीवी राव ने दावा किया कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 70 से ज्यादा सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने रेवाड़ी की जनता से अपील की ज्यादा से ज्यादा मतों से उनको जीताए ताकि रेवाड़ी के विकास का पहिया जो पटरी से उतर चुका है उसको दोबारा से पटरी पर चढ़ाया जा सके।Election News