BDI Bhiwadi RWA Election: भिवाड़ी की बीडीआई सोसायटी में रजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए। जिसमें राकेश कुमार कौशिक (गढी अलावलपुर) वाले की पूरी टीम ने जीत दर्ज करवाई। (Bhiwadi news)
चुनाव अधिकारी ललित ने सोसायटी में दो ग्रुपो की ओर से प्रधान, उपप्रधान, कोषाध्यक्ष पद व कार्यकारिणी मेंबरो के चुनाव करवाए थे। जिसमें राकेश कोशिश की पूरे ग्रुप ने जीत दर्ज करवाईं
बता दे राकेश कौशिक ने अपने प्रतिद्वंदी कंचन तिवारी को 90 मतोंं से पराजित किया। राकेश को 254 तथा कंचन तिवारी को 164 मत मिले।
जानिए कितने मत मिले
जानिए कौन बने विजेता (BDI Bhiwadi Election)
प्रधान : राकेश कौशिक
उपप्रधान : समरदीप सिंह
कोषाध्यक्ष : देवेद्र सिंह
कार्यकारिणी मेंबर: दीपक गोयल, रोहित श्रीवास्तव, कृष्ण चंद्र
मिलकर करके विल्डर का सामना: उन्होंने कहा हार जीत चुनाव मे कोई मायना नही रखती है। हम मिलकर बिल्डर का मुकाबला करेंगे। चुनाव में चाहे कोई ग्रुप जीते, सभी का एक ही मकसद है। वो है सोसायटी की समस्याओं के लिए उनके हको की आवाज उठाना। बिल्डर की मनमानी का विरोध करना। (Bhiwadi news)