Delhi MCD Exit Poll 2022: एग्जिट पोल में बडा खुलासा, जानिए किसका रहेगा कब्जा

Delhi MCD Exit Poll 2022 | देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग हुई। सात दिसंबर को नतीजे आएंगे. इससे पहले सोमवार को गुजरात, हिमाचल और उपचुनाव के बाद दिल्ली एमसीडी चुनाव के भी एग्जिट पोल आए हैं.

Bank News: उपभोक्ताओ को बैंक का नई साल पर तोहफा, ये किया बदलाव, जानिए पूरी डिटेल्स

एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर है. आम आदमी पार्टी पहली बार एमसीडी में ‘छोटी सरकार’ बना सकती है. ज्यादातर एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत का संकेत दे रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी और तीसरे नंबर पर कांग्रेस रह सकती है.
MCD EXIT POL DELHI

कब कौन जीता MCD Delhi Election

1958 में किसी के पास बहुमत नहीं है
1962 कांग्रेस
1967 जनसंघ (अब भाजपा)
1972 जनसंघ (अब बीजेपी)
1977 जनता पार्टी (अब बीजेपी)
1983 कांग्रेस
1997 भाजपा
2002 आईएनसी
2007 भाजपा
2012 भाजपा
2017 भाजपा

आइए जानते हैं पांच बड़े एग्जिट पोल के नतीजे

दिल्ली एमसीडी में आप की जीत के संकेत
इंडिया टुडे एक्सिस के मुताबिक दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी की जीत के संकेत मिल रहे हैं. 250 सीटों में से बीजेपी को 69-91 और आप को 149-171 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस के तीन से सात सीटों पर सिमटने का अनुमान है.

Bank News: उपभोक्ताओ को बैंक का नई साल पर तोहफा, ये किया बदलाव, जानिए पूरी डिटेल्स

बीजेपी – 69 से 91 सीटें
आप – 149 से 171 सीटें
कांग्रेस – 3 से 7 सीटें
अन्य – 00

‘इंडिया टुडे एक्सिस’ का एग्जिट पोल
महिलाओं ने 46 फीसदी और पुरुषों ने 40 फीसदी वोट आम आदमी पार्टी को दिए.

 

इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में 34505 सैंपल साइज में कुल 250 वार्डों का सर्वे किया गया है.

टाइम्स नाउ ईटीजी एग्जिट पोल में आप को स्पष्ट बहुमत
टाइम्स नाउ ईटीजी एग्जिट पोल
भाजपा: 84-94
आप: 146-156
कांग्रेस: ​​6-10
अन्य: 0-4
Rewari News: बेस्टेक City RWA Election के लिए नामांकान 11 से
इंडिया न्यूज जन की बात एग्जिट पोल
बीजेपी – 70 से 92
आप – 150 से 175
कांग्रेस – 7 से 4
अन्य – 1

TV9 चुनाव एग्जिट पोल
भाजपा- 92-96
आप – 140-150
कांग्रेस – 6-10
अन्य – 03

Zee News के एग्जिट पोल में आप को स्पष्ट बहुमत
भाजपा: 82-94
आप: 134-146
कांग्रेस: ​​8-14
अन्य: 14-19

निगम चुनाव में बीजेपी का दबदबा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में खास कामयाबी हासिल नहीं करने वाली बीजेपी का नगर निगम चुनाव में दबदबा रहा है. इस चुनाव से पहले हुए 11 नगर निगम चुनावों में बीजेपी (जनसंघ और जनता पार्टी) ने सात बार जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस तीन बार जीतने में कामयाब रही.

Rewari News: बेस्टेक City RWA Election के लिए नामांकान 11 से 

साल 1958 में हुए नगर निगम के पहले चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था. आम आदमी पार्टी दूसरी बार चुनाव लड़ रही है. साल 2017 में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस बार बीजेपी अपना दबदबा कायम कर पाएगी या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इसे रोक पाएगी, इसका खुलासा अब 7 दिसंबर को होगा.

वर्ष 1958 में पहली बार एकीकृत नगर निगम के चुनाव हुए. इस चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला. जनसंघ, ​​कांग्रेस एवं अन्य दलों के पार्षदों का विभिन्न वर्षों में निगम के महत्वपूर्ण पदों पर सहमति से चुनाव हुआ.

 

1962 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत कर बहुमत हासिल किया. 1967 और 1972 के वर्षों में जनसंघ (अब भाजपा) जीता. इसके अलावा साल 1977 में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था.
Rewari News: बेस्टेक City RWA Election के लिए नामांकान 11 से
जनता पार्टी (अब बीजेपी) इस चुनाव को जीतने में कामयाब रही, जबकि 1983 में कांग्रेस ने बीजेपी को हरा दिया. साल 1990 में निगम के विघटन के बाद बीजेपी ने साल 1997 में हुए चुनावों में बड़ी जीत हासिल की,

 

लेकिन हार गई. वर्ष 2002 के चुनावों में कांग्रेस द्वारा पराजित. भाजपा ने वर्ष 2007 में एक बार फिर वापसी की और निगम के विभाजन के बाद अस्तित्व में आए तीनों नगर निगमों में वर्ष 2012 और 2017 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा.

 

 

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan