Election in Haryana: हरियाणा के इस गांव में नहीं हुआ मतदान, जिम्मेदार कौन, जानिए क्या पूरा मामला
चरखी दादरी के बाढड़ा विधानसभा के गांव रामलवास के लोगो ने मतदान किया बहिष्कार
Election in Haryana : अक्सर सुना था कश्मीर में इस बूथ पर मतदान नहीं हुआ। बिहार में इस गांव में पोलिंग टीम नहीं पहुंची। लेकिन हरियाण मेंं इस बार प्रशासन के साथ नेताओं को इस गांव ने शर्माशार कर दिया है। हरियाण के जिला चरखी दादरी के बाढड़ा विधानसभा के गांव रामलवास में एक भी वोट नहीं डाली गई। आलम यहां तक कि मतदाता केंद्रों पर मौजूद चुनाव अधिकारी खाली बैठे रहे।
सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार ने ग्रामीण अवैध माइनिंग व पानी की बर्बादी के खिलाफ बीते करीब एक माह से गांव में धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों की मांग को लेकर प्रशासन व नेताओ को बार बार अवगत करवाया गया है।Election in Haryana
आलम यहां तक है गांव में पीने के पानी भी खराब हो चुका है। भविष्य में उन पर पेयजल संकट का खतरा मंडराने लगा है। अवैध माइनिंग व पानी की बर्बादी पर रोक लगाने के लिए ग्रामीण काफी दिनों से धरना दे रहे हैं।Election in Haryana
प्रशासन ने साधी चुप्पी: ग्रामीणो ने बातया कि प्रशासनिक अधिकारियों से भी बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन सिवाय आश्वासन के उन्हें कुछ नहीं मिला है। अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। इसके चलते ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया। गांव रामलवास में 1083 वोटर हैं। एक भी वोटर ने मतदान नहीं किया है।
मतदान केंद्र के बाहर ग्रामीणों ने डेरा डाला हुआ था। मतदान के दिन दोपहर तक कोई भी ग्रामीण मतदान करने नहीं पहुंचा। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझाने का भी प्रयास किया गया। बावजूद इसके किसी ग्रामीण ने वोट नहीं डाला। मामला सीएम तक पहुंचा लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणो का आरोप है जब प्रशासन व नेता हमारी मांग नहीं सुन रहे तो हम उनकी क्यो सुनें।