Election Haryana: जिंदा मतदाता को बना दिया मुर्दा, नहीं डालपाई शांति देवी अपना मतदान

AAKEDA BOOTH

सुनील चौहान। धारूहेड़ा: पूरे देश में प्रशासन ज्यादा से  Election Haryana ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहा है। लेकिन बीएलओ की अनदेखी के चलते आकेडा गांव निवासा शांति देवी पत्नी रामकुमार को मृत घोषित कर दिया है।

 

जब सुबह अपने परिवार के साथ आकेडा के स्कूल में पर्ची लेकर मतदान  (Rewari News) के पहुंची तो सूची से नाम गायब मिलने पर उसके होश उड गए।

बता दे कि हर साल मतदाता सूची चुनावो से पहले अपडेट होती है। आकेडा गांव में कई नए मतदाताओ के वोट भी नई सूची मे शामिल किए है। लेकिन शांति देवी का वोट फाईनल लिस्ट में हटा दिया गया है। उसके पुराने रिकोर्ड पर उसे मृत दिखाया गया है।

SHANTI 2

जब शाांति देवी बूथ पर पर्ची लेकर पहुंची तो अंदर अंतिम सूची में उसका नाम ही नहीं मिला। उसे मृत दिखाया हुआ है। मत कटने को लेकर शांति के परिजन भी बूथ पर एकत्रित हो गए तथा बीएलओ से मिले। काफी बहस के पास शांति देवी को बिना मतदान किए ही वापिस जाना पडा।

SHANTI 1मेरे पति की मौत को चुकी है। मेरी उम्र 94 साल है। मै हर बार मदतान करती हूं। इस बार मुझे मृत दिखा दिया है तो काननून गल्त है। ऐसे लापरवाही करने वालो पर काननून कार्रवाई होनी चाहिए।
शांति, आकेडा

……….

KRISHAN YADAVअनाचक उनकी वोट कटना यानि रिकार्ड गल्त दिखाना लोकतंत्र की हत्या है। बीएलओ पर कार्रवाई होनी चाहिए। डीसी व चुनाव आयोग को कार्रवाई के लिए शिकायत भेजी है।
कृष्ण यादव, पूर्व ब्लॉक समिति मेंबर

……
तकनीकी गलती से यह नाम कट गया है। विभाग के अधिकारियो को इस बावत अवगत करवा दिया गया है।
धर्मबीर, बीएलओ, आकेडा
………