Haryana News : केंद्र की तर्ज पर अब हरियाणा में भी Election Commission ने बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए एक बड़ी पहल करने जा रहा है। चुनाव आयोग ने उन्हें घर बैठकर ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की है। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की ओर से इस संदर्भ में अधिकारियों व कर्मचारियों को बुजुर्गों व दिव्यांगजनों के घर भेजा जाएगा। जहा पर उनका मतदान का फार्म भरवाया जाएगा।
नए वोट बनवाने का मौका Election Commission
चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों का शेड्यूल घोषित करने के बाद नामांकन- पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख से 10 दिन पहले तक नये वोट बनवाने के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इस अवधि में जो भी युवा 18 वर्ष के हो जाएंगे, वे अपनी वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
पुरानी व गल्त वोट कनवाने का मौका
किसी व्यक्ति को वोट कटवानी है या फिर ट्रांसफर करवानी है, तो उसके पास चुनाव की घोषणा होने से पहले तक ही मौका है. चुनावों का ऐलान होने के बाद वोट कटने की सुविधा नहीं मिलेगी।
यै लोग अपने घर से कर सकेगे मतदान
बुजुर्ग और दिव्यांग अगर घर से ही बैलेट पेपर के लिए मतदान करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें फार्म- 12D भरकर देना होगा। वहीं, दिव्यांगजनों को अपनी दिव्यांगता का प्रमाण- पत्र देना होगा। 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग लोगों को ही घर से ही बैलेट पेपर के जरिये मतदान करने सुविधा मिलेगी।
मिलेगी ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा
भारतीय चुनाव आयोग के इन निर्देशों के बारे में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल द्वारा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को सूचित करवाया जा चुका है। जो बुजुर्ग और दिव्यांग मतदान केंद्र में ही आकर वोटिंग करना चाहेंगे, उन्हें मतदान केंद्र तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्रशासन द्वारा की जाएगी। व्हील चेयर का भी आयोग ने प्रबंध किया है।