Election: रेवाडी बार एसोसिएशन के चुनाव 17 को, प्रधान ने मांगी 15 ईवीएम

रेवाडी: सुनील चौहान। जिला बार एसोसिएशन के 17 दिसंबर को होने वाले वार्षिक चुनाव को लेकर प्रक्रिया जारी है। वकील ईवीएम का बटन दबाकर उम्मीदवारों को वोट कर पदाधिकारी चुनेंगे। इसके लिए एसोसिएशन प्रधान सुधीर यादव ने 15 ईवीएम (5 अतिरिक्त भी) उपलब्ध कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेज दिया है। इसके अलावा चुनाव अधिकारियों की टीम भी लगभग तय हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष चुनाव कराने वाली टीम को ही इस बार भी जिम्मेदारी दी गई है। इनमें अधिवक्ता शंकर सिंह, एसएस राव, अश्वनी कुमार तिवारी, हरीश शर्मा व चरण सिंह शामिल हैं। हालांकि इसकी अधिकृत घोषणा सोमवार को की जाएगी। सोमवार को मतदाताओं की सूची भी चस्पा कर दी जाएगी। बार एसोसिएशन में यूं तो 2600 से ज्यादा वकील पंजीकृत हैं, मगर निर्धारित तिथि 30 अक्टूबर तक 1621 अधिवक्ताओं ने रेवाड़ी बार एसोसिएशन चुनाव में वोट डालने के लिए शपथ पत्र दिया है। गुरुवार तक इन पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि थी। अब सोमवार 22 नवंबर को मतदाताओं की फाइनल सूची जारी की जाएगी। दो पूर्व प्रधानों ने ठोकी ताल… बार चुनाव में प्रधान पद पर सबकी निगाहें होती हैं। इस बार दो पूर्व प्रधान चुनावी मैदान में एक दूसरे को चुनौती देंगे। इसके लिए पूर्व प्रधान शमशेर सिंह यादव व पूर्व प्रधान जसवीर यादव ने ताल ठोक दी है। दोनों अनुभवी उम्मीदवारों के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा। 5 पदों के लिए 3 बूथ बनाए जाएंगे 17 दिसंबर को 5 पदों के लिए चुनाव होंगे। इनमें प्रधान, उपप्रधान, सचिव, सह सचिव एवं कोषाध्यक्ष शामिल हैं। चुनाव को लेकर कुल 3 बूथ बनाए जाएंगे। हर बूथ पर 5-5 ईवीएम रखी जाएगी। एक मतदाता हर एक पद के लिए प्रत्याशी के लिए अलग-अलग पांचों मशीनों पर बटन दबाएगा।