Haryana : करीब एक माह से पहले कंपनी से गायब हुए श्रमिक का सुराग नहीं लगा हैं। युवक की मां बेटे को सुराग लगवाने के लिए थानों के चक्कर काट रहीं है।
बता दे कि फिरोजाबाद के गांव सीवपुर कनेरा निवासी 55 साल की मूलिया ने बताया कि उसका 20 साल का बेटा होरीलाल गांव चिराहड़ा अपनी बहन के पास रोजगार के लिए आया था। यहां आने के बाद होरीलाल एक कंपनी की कैंटीन में ठेकेदार के पास काम करने लगा था। 9 जुलाई की सुबह करीब साढ़े 7 बजे वह कंपनी से निकला था जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चला।Haryana
जब वह बहन के पास नहीं पहुंचा तो उसने घर पर भाई के बारे में पूछताछ की तो पता चला वह यूपी में घर पर भी नहीं पहुंचा। बहन के ब्यान पर 17 जुलाई को कसौला थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया।
भटकी हुई आई मां पहुंची हरियाणा: बेटे के नहीं मिलने पर होरीलाल की मां यूपी से रेवाड़ी आई हुई है। वह बेटे के सुराग लगाने के लिए पुलिस थानों के चक्कर काट रही हैं।
थानों में भेजे गए है फोटो: युवक के पास मोबाइल नहीं है। उनकी फोटो आस पास थानो में भेजी हुई हैं। ढूंढने का प्रयास जारी है।
मनोज कुमार, थाना प्रभारी कसौला