Rewari News: धारूहेडा गोशाला से टेकओवर हटाने के प्रयास शुरू, जानिए अब आगे क्या होगा

धारूहेडा: यहां के औद्योगिक कस्बा स्थित गरीब नगर मे स्थापित गोशाला में करीब एक साल पहले टेकओवर के लिए बनाई नंदू गोशाला वेलफेयर को हटाने के लिए गोशाला कमेटी ने प्रयास शुरू कर दिए है।

 

दिसंबर माह में नपा में बैठक आयोजित कर प्रस्ताव पारित कर नई गोशाला कमेटी की सूची जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी तथा इस गौशाला को देवी गोउपचार शाला को देख रेख के लिए दे दिया जाएएगा।

GOSALA DHR 11zon 1
क्या है विवाद: करीब दो साल पहले धारूहेडा मे सितंबर 2020 में गौशाला बनाई गई थी। नंदू गोशाला वेलफेयर के प्रधान राहित का दावा है कि उपायुक्त ने को गोशाला की देखरेख के लिए अक्टूबर 2021 से पाच साल तक केयरटेयर कार्य दिया हुआ है।

Rewari News: जिला प्रमुख के लिए आशीर्वाद लेने की मची होड

गोशाला में चारे की पेयमेंट को लेकर हुए विवाद के बाद धारूहेडा में महापंचायत आयोजित कर नई गोशाला कमेटी बना दी गई है। गोशाला में करीब 500 गोवंश है। कमेटी का कहना है जब धारूहेडा ने करोडो रूप्ए की जमीन दी है तो देख रेख भी धारूहेडा के ही लोग करेगें, बहार के क्यो।
Shraddha Murder: आफताब का बढा रिमांड, वेन पर हमला करने वाले दो काबू
टेकओवर हटाने के प्रयास शुरू: प्रधान का दावा है कि फिलहाल गोशाला पर नूदं गोशाला वेलफेयर की ओर से टेकओवर की हुई है। महापंचायत की​ की ओर से नई कमेटी बनाई जा चुकी है। टेकओवर हटाने के लिए कानून सलाह ली जा रही है। जल्दी बैठक आयोजित प्रस्ताव परित कर डीएससी को सौंपा जाएगा।
कंवर सिंह चेयरमैन नपा धारूहेडा
…………
क्या कहते है प्रधान: हमने उपायुक्त के आदेश पाचं साल के लिए टेकआवर किया है। 13 लोगो की निगरानी कमेटी बनाई हुई है। आज तक कमेटी मे मेरी कोई कमी नहीं मिली है। अगर उपायुक्त मुझे लिखित में आदेश जारी करेगेंं तो वह केयरटेकर करना छोड देगा। जब वह उसे कोई आदेश नहीं मिलता है वह यहां पर कार्य करता रहेगा।
रोहित यादव, नंदूगोशाला वेलफेयर धारूहेडा