बिपरजाय का असर: हरियाणा में होगी झमाझम बारिश, जानिए कल कैसा रहेगा मौमस

हरियाणा: गुजरात के बाद राजस्थान मे बिपरजाय की एंट्री हो गई है. मौसम विभाग ने आज से हरियाणा मे अलर्ट किया है. सोमवार ही इसका असर दिखने लग गया है. सोमवार सुबह साढ़े 5 बजे से रेवाडी सिहत कई जिलो में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

BARISH

रविवार को पूरे दिन छाये बादल

शनिवार की रात करीब आधे घंटे तक रेवाड़ी शहर में जोरदार बारिश हुई थी. रविवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे। रात के वक्त तेज हवाएं भी चली. वहीं सोमवार को सुबह सुबह ही बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग का कहना है आगे दो दिन बारिश होगी.रेवाडी में महापंचायत 25 को

ये सब बिपरजॉय के कारण ही हो रही है. मौसम विभाग ने 18 जून से ही मौसम में बदलाव के संकेत दिए थे. 20 जून तक रेवाड़ी सहित अन्य जिलों में तेज बारिश का अलर्ट पहले ही जारी हो चुकी है. हरियाण मे आगे दिन तक बारिश होगी.

तापमान में आई गिरावट

बरसात से लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत भी मिली है. मौसम विभाग ने 19 और 20 जून को हरियाणा के कई जिलो में ओरंज व येलो अलर्ट जारी किया हुआ है

REWARI: मुरलीपुर की बेटी मुस्कान बनी भारतीय वायु सेना में वायु सैनिक
बरसात के कारण तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट हुई है. इससे पहले रविवार की रात तेज हवाएं चली और कुछ एरिया में बूंदाबांदी भी हुई.