Best24News: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों में नया ड्रेस कोड (New Dress Code) लागू करने जा रही है। नए ड्रेस कोड में बंगाल सरकार का ‘बिस्वा बांग्ला’ लोगो भी होगा। पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों के बच्चे अब नई यूनिफार्म में नजर आएंगे।
कैसा होगा ड्रेस?
जानकारी के अनुसार राज्य में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के लड़कों के लिए स्कूल में सफेद शर्ट और नेवी ब्लू पैंट का ड्रेस होगा। वहीं, लड़कियों के लिए ड्रेस में नेवी ब्लू फ्रॉक और सलवार कमीज के साथ में सफेद शर्ट का प्रावधान किया गया है। इन ड्रेस की आपूर्ति पश्चिम बंगाल सरकार का एमएसएमई विभाग करेगा।
जिलाधिकारियों को दिया ये आदेश
पश्चिम बंगाल के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग ने रविवार को जिलाधिकारियों से कहा कि वे ड्रेस कोड (Dress Code) को लेकर निर्देशों का पालन करने के बारे में सरकारी स्कूलों (Schools) से बात करें.
एक नोटिस में कहा गया है कि एमएसएमई के तहत आने वाले स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) नई यूनिफार्म, लोगो, स्कूल बैग और जूते तैयार करेंगे. इसके बाद ड्रेस कोड लागू को लागू किया जाएगा.
स्कूल बैग पर भी होगा लोगो
जानकारी के मुताबिक, प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के लड़कों को सफेद शर्ट और नेवी ब्लू पैंट और लड़कियों को नेवी ब्लू फ्रॉक और सलवार कमीज के साथ सफेद शर्ट पहननी होगी. इसके साथ ही हर ड्रेस की जेब पर बिस्वा बांग्ला का लोगो लगा होगा. यहां तक कि राज्य सरकार की ओर से छात्रों को दिए जा रहे स्कूल बैग पर भी ये लोगो नजर आएगा.
विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्री-प्राइमरी से कक्षा 8वीं तक के लड़कों को 1 हाफ पैंट और 1 फुल शर्ट उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, प्री-प्राइमरी से दूसरी कक्षा की छात्राओं को दो सेट शर्ट और ट्यूनिक फ्रॉक, तीसरी से पांचवीं तक की छात्राओं को दो सेट शर्ट और स्कर्ट और कक्षा 6 से आठवीं तक की छात्राओं को सलवार, कमीज और दुपट्टे के दो सेट उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले बैग पर भी पश्चिम बंगाल सरकार का बिस्वा बांग्ला का लोगो लगा होगा।
ममता सरकार के इस फैसले को कई लोगों ने सराहा है तो कई ने इसे राजनीतिक कदम बताया है। एक अधिकारी के अनुसार एसएचजी की ओर से ड्रेस, बैग और जूतों के उत्पादन को पूरा कर लेने के बाद ड्रेस कोड को लागू किया जाएगा। तब तक सभी स्कूलों में वर्तमान के ड्रेस ही लागू रहेंगे।